HomeहरदोईHardoi News: बघौली पुलिस ने इनामी 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Hardoi News: बघौली पुलिस ने इनामी 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

हरदोई: अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कछौना और बघौली के गैंगेस्टर के 10 हजार और 5000 के इनामी दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है .

पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग का दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित फरार इनामी अपराधी जिस पर 10000 का इनाम पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा घोषित है वह संडीला की तरफ से एक सफ़ेद बोलेरो से हरदोई-लखनऊ मार्ग से कछौना की तरफ आ रहा है .



Rojgar alert Banner

मुखविर की इस सूचना पर कछौना पुलिस टीम द्वारा कछौना चौराहा पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की तभी बोलेरो से अभियुक्त विकास जायसवाल उर्फ़ निप्पी पुत्र सुनील जैसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है

वही दूसरी तरफ भी मुखविर की सूचना पर बघौली Police ने समरेहता पुल पर घराबंदी कर सुशिल पुत्र स्व० रामस्वरूप निवासी लालपुर भैसंडी को गिरफ्तार किया है. इस पर भी Police ने 5000 का इनाम घोषित कर रखा था.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें