होमखेल जगतPAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा, किया...

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा, किया क्लीन स्वीप

spot_img

कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 74 रन से और दूसरा टेस्ट मैच 26 रन से जीता था।

इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी अपने घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है।

Rojgar alert Banner

तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 216 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने दो विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के अजहर अली का यह आखिरी टेस्ट मैच था

पाकिस्तान के अजहर अली का यह आखिरी टेस्ट मैच था। उन्होंने टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया है। हैरी ब्रुक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं, वहीं, तीनों टेस्ट मिलाकर ब्रुक ने 93.60 की औसत से 468 रन बनाए।

ब्रुक को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। ब्रुक ने पाकिस्तान में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने डेविड गावर का रिकॉर्ड तोड़ा। गावर ने 1983 में पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में 449 रन बनाए थे। ब्रुक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें