Hardoi News: हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में प्रशासन ने खनन माफियाओं की अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, माफियाओं ने गाटा संख्या 249 पर खनन की अनुमति ली थी, लेकिन असल में खनन गाटा संख्या 264 पर किया जा रहा था।
स्थानीय निवासियों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि अब तक गाटा संख्या 264 से करीब 150 ट्रॉली मिट्टी का अवैध खनन हो चुका था। इस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लेखपाल किरण को मौके पर भेजा।
लेखपाल ने अवैध खनन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फार्मर रजिस्ट्री बनाने में हरदोई प्रदेश में अव्वल
- Hardoi News: बेटी की हत्यारे पिता को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …