HomeहरदोईHardoi News: अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

Hardoi News: अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

Hardoi News: हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में प्रशासन ने खनन माफियाओं की अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, माफियाओं ने गाटा संख्या 249 पर खनन की अनुमति ली थी, लेकिन असल में खनन गाटा संख्या 264 पर किया जा रहा था।

स्थानीय निवासियों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि अब तक गाटा संख्या 264 से करीब 150 ट्रॉली मिट्टी का अवैध खनन हो चुका था। इस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लेखपाल किरण को मौके पर भेजा।

लेखपाल ने अवैध खनन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना