Hardoi News:/हरियावां: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारात से लौट रहे किसान की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे हरियावां-कुरसेली मार्ग पर हुआ, जब चलती कार के ड्राइवर को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार, हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी 42 वर्षीय धर्मपाल अपने रिश्तेदारों के साथ शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के जतुली अमिरता गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। लौटते समय उनके साथ कार में सीतापुर जिले के रामपुर क्षेत्र के इंद्र यादव, मिश्रिख क्षेत्र के मोहकमपुर निवासी पवन यादव और फर्रुखाबाद के राजेपुर क्षेत्र के अरेजामऊ निवासी अशोक यादव भी मौजूद थे।
रास्ते में कुरसेली से हरियावां की ओर आते समय देवस्थान के पास ड्राइवर अशोक यादव को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जोरदार टक्कर और पलटने के कारण चारों लोग घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया।
धर्मपाल मूल रूप से खेती-किसानी करते थे और अपने गांव में एक जिम्मेदार किसान के रूप में पहचाने जाते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बाकी घायलों का इलाज जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला सिपाही ने लगाया शारीरिक शोषण और अश्लील वीडियो..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन