HomeहरदोईHardoi News: शारदा नहर विभाग में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने की प्रेस...

Hardoi News: शारदा नहर विभाग में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता, कहा भाजपा का न गुंडाराज- न भ्रष्टाचार का दावा खोखला

Hardoi News: हरदोई में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार का “न गुंडाराज-न भ्रष्टाचार” का दावा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “न खाऊंगा-न खाने दूंगा” का नारा केवल खोखले वादे हैं। हरदोई खंड शारदा नहर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जहां अधिकारियों और ठेकेदारों ने विकास कार्यों के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया है।

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता और भाजपा के चहेते ठेकेदारों ने मिलकर 245.54 लाख रुपये की धनराशि का घोटाला किया। अनुरक्षण मद में 50.88 लाख रुपये, विशेष अनुरक्षण मद में 82.66 लाख रुपये और बाढ़ नियंत्रण अनुरक्षण मद में 112 लाख रुपये आवंटित किए गए थे, जिनका कोई भी कार्य धरातल पर नहीं किया गया, जबकि कागजों पर सब कुछ ठीक दिखाया गया है।



उन्होंने यह भी बताया कि मोहालिया ड्रेन के किलोमीटर 0.900 पर पुलिया का निर्माण निविदा आमंत्रण से पहले ही करवा दिया गया और ठेकेदार को 6.51 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया। इस संबंध में 06/02/2024 को जिलाधिकारी हरदोई से शिकायत की गई थी, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिया का निर्माण अन्यत्र स्थान पर प्रस्तावित दिखा दिया गया, लेकिन वहां भी कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ।

आशीष कुमार सिंह ने नोनखारा गर्रा नदी के कटान रोकने के लिए किए गए कार्यों में भी भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता ने बिना कोई कार्य कराए ही लाखों रुपये का घोटाला कर लिया। ई-निविदा प्रणाली में भी अनियमितता की गई, जो जांच का विषय है।

उन्होंने मांग की कि जिलाधिकारी महोदय इस मामले की निष्पक्ष जांच करें, जैसे उन्होंने हरदोई नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की थी। कांग्रेस कमेटी ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, घेराव और हस्ताक्षर अभियान चलाने का ऐलान किया है। आवश्यकता पड़ने पर इस मामले को उच्च न्यायालय तक भी ले जाया जाएगा।

इस वार्ता में शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, बिलग्राम नगर अध्यक्ष सादिक़ अली, जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें