Hardoi News: हरदोई जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पिहानी कस्बे में बीती रात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
यह घटना उस इलाके में हुई है, जहां हाल ही में पुलिस ने कई अंतरजनपदीय चोरों को पकड़कर चोरियों का खुलासा किया था और चोरी की घटनाओं पर काबू पाने का दावा किया था। लेकिन एक बार फिर चोरों ने इलाके में चोरी करके पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना पिहानी कस्बे के मोहल्ला लोहानी की है, जहां देर रात चोर अतीक और उनके भाई लईक के घरों में घुस गए। अतीक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे, जबकि उनका भाई लईक दिल्ली में रह रहा है और उसका मकान बंद था। चोरों ने अतीक के घर के दरवाजे का कुंडा काटकर अलमारी से पत्नी के गहने, जिनमें एक हार, झाला, हाथ फूल, टीका और 1500 रुपए नगद थे, चोरी कर लिए।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, जब चोर लईक के बंद मकान में घुसे, तब अतीक की नींद खुल गई। उसने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर खड़ा था। अतीक ने उस पर डंडा फेंककर उसे भागने पर मजबूर कर दिया, लेकिन दो अन्य चोर घर के अंदर मौजूद थे।
अतीक के मुताबिक, चोरों ने उसके परिवार की महिलाओं और भाई के जेवरात भी चोरी कर लिए। अतीक का मकान बाउंड्रीवॉल से रहित है और यह घर आबादी से दूर खेतों के पास स्थित है। आशंका है कि चोरों ने इस स्थिति का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
- Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, हत्या का लगा आरोप
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)