HomeहरदोईHardoi News: अब राशन के लिए कोटेदार के दरवाजे जाने की जरुरत...

Hardoi News: अब राशन के लिए कोटेदार के दरवाजे जाने की जरुरत नहीं होगी, बनेगे 196 मॉडल शॉप्स

Hardoi News: जिले के 196 गांवों में 19.60 करोड़ रुपये की लागत से उचित दर की मॉडल शॉप्स का निर्माण किया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में इन शॉप्स का निर्माण मनरेगा के तहत किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के जॉब कार्डधारक श्रमिकों को अपने गांव में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। इन मॉडल शॉप्स के निर्माण से कार्डधारकों को राशन प्राप्त करने में सहूलियत होगी और गांव की राजनीति के कारण आने वाली समस्याओं का समाधान भी संभव होगा।

वर्तमान में कई कार्डधारक उचित दर विक्रेता के पास जाने से कतराते हैं, जिससे वे राशन से वंचित रह जाते हैं और शत-प्रतिशत वितरण नहीं हो पाता। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा मद से अन्नपूर्णा भवन के नाम से सरकारी भूमि पर मॉडल शॉप्स बनाने का निर्णय लिया गया है। जिले के 19 विकास खंडों से इन शॉप्स के निर्माण के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।



एक मॉडल शॉप का निर्माण 1,150 वर्ग फीट में होगा, जिसमें उपभोक्ताओं के बैठने के लिए बरामदा भी बनाया जाएगा। इसके लिए लगभग 10 लाख रुपये की लागत का अनुमान है। ग्राम पंचायत के तहत किए जाने वाले इस निर्माण कार्य में मनरेगा जॉब कार्डधारकों को रोजगार देने की अनिवार्यता रखी गई है, जिससे इन परिवारों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सकेगा।

जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह ने इस योजना को स्वीकृति दे दी है, जिससे न केवल मनरेगा मद से संपत्ति का सृजन होगा बल्कि सार्वजनिक स्थान पर दुकानें होने से उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में भी सुविधा होगी।

“चालू वित्तीय वर्ष में 196 मॉडल शॉप्स के निर्माण की मंजूरी दी गई है और सभी कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आईडी और ई-मस्टर रोल जारी कर समय से निर्माण कार्य शुरू कराएं, ताकि निर्धारित समय में दुकानें बनकर तैयार हो सकें।” रवि प्रकाश सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें