HomeहरदोईHardoi News: वेणीमाधव विद्यापीठ में वर्ल्ड टॉयलेट डे पर चित्रकला और निबंध...

Hardoi News: वेणीमाधव विद्यापीठ में वर्ल्ड टॉयलेट डे पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं का DM ने किया शुभारंभ

Hardoi News: वर्ल्ड टॉयलेट डे 2024 के अवसर पर वेणीमाधव विद्यापीठ में एक जनपद स्तरीय चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता और शौचालय के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना था।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बच्चों को शौचालय के उपयोग और स्वच्छता को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है, और जिनके घर में शौचालय नहीं हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन करें। उन्होंने जनपद की व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने की भी सराहना की।

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बच्चों के चित्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे परिवार और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद और जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने भी स्वच्छता के महत्व और शौचालय को साफ रखने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में, वेणीमाधव बालिका विद्यापीठ के प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिताओं में बच्चों का शानदार प्रदर्शन

कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान रिमांशी मिश्रा (वेणीमाधव बालिका विद्यापीठ), द्वितीय स्थान कार्तिकेय शुक्ला (एएसवीवी इंटर कॉलेज), तृतीय स्थान नित्या (वेणीमाधव इंटर कॉलेज) सांत्वना पुरस्कार तान्या, नितिन कुमार बाजपेयी, साक्षी बाजपेई ने प्राप्त किया.

वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिव्याशी मिश्रा (वेणीमाधव इंटर कॉलेज) द्वितीय स्थान जोया (आर्य कन्या पाठशाला) तृतीय स्थान दीपक (रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज) सांत्वना पुरस्कार शिवांश दीक्षित, गुल्फिशां, सौम्या सिंह ने हासिल किया.

चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सुरभि वर्मा (वेणीमाधव इंटर कॉलेज) द्वितीय स्थान ऐमन बानो (आर्य कन्या पाठशाला) तृतीय स्थान इतिका त्रिपाठी (वेणीमाधव इंटर कॉलेज) और सांत्वना पुरस्कार रिया सिंह, आदित्य सैनी, मोनू गौतम ने हासिल किया.

चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कोमल (वेणीमाधव इंटर कॉलेज) द्वितीय स्थान आराध्या द्विवेदी (वेणीमाधव इंटर कॉलेज) तृतीय स्थान अनन्या (आर्य कन्या पाठशाला) सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी, दिव्यांशी मौर्या, साक्षी शर्मा ने प्राप्त किया.

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना