HomeहरदोईHardoi News: जिलाधिकारी एमपी सिंह ने किया मेधावी छात्राओं को सम्मानित

Hardoi News: जिलाधिकारी एमपी सिंह ने किया मेधावी छात्राओं को सम्मानित

Hardoi News: गांधी भवन में एसएसएन जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मेधावी बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव चन्द गोस्वामी ने किया।

डीएम और एसपी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ आयी कन्याओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से मेधावी प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है। बालिकाओं के बीच छिपी मेधा के प्रोत्साहन के लिए समिति का प्रयास सराहनीय है।

पुलिस अधीक्षक केशव चन्द गोस्वामी ने कहा कि बालिकाओं को इस प्रकार का सम्मान मिलने से अन्य बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी। समिति के संरक्षक डॉ. सीपी कटियार के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें