Hardoi News: बाल विकास परियोजना पिहानी, कोथावां और अहिरोरी के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरम भोजन (हॉटकुक्ड) न बनवाए जाने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तीन परियोजना अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पारिवारिक लाभ योजना के लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाए और पोषाहार उत्पादन की प्रगति को बढ़ाकर बैकलॉग को पूरा किया जाए।
केवल स्टील के बर्तन ही खरीदे
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर केवल स्टील के बर्तन ही खरीदे जाने का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि एल्युमिनियम या अन्य प्रकार के बर्तन पाए जाने पर संबंधित सीडीपीओ की जवाबदेही तय की जाएगी।
एनआरसी के लिए अलग शौचालय बनाने का आदेश
बैठक में निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय पोषण केंद्र (एनआरसी) के लिए अलग से शौचालय बनवाया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: डिजिटल दुष्कर्मी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …