Hardoi News: हरदोई में निजी स्कूलों की अनियंत्रित गतिविधियों पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, निजी स्कूलों के प्रबंधक और अभिभावक संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए।
फीस वृद्धि पर होगी कड़ी निगरानी
बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति पांच प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की गहन जांच की जाएगी। इस दिशा में जिला विद्यालय निरीक्षक को विशेष कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
किताबों की बिक्री पर विशेष जांच दल गठित
कई अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को निर्धारित दुकानों से ही पुस्तकें खरीदने का दबाव बना रहे हैं और अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। इन मामलों की पड़ताल के लिए विशेष जांच दल बनाया जाएगा।
हाल ही में हुए सेंट जेवियर स्कूल विवाद को लेकर जिलाधिकारी ने कारणों की जानकारी मांगी है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी।
डीएम ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया कि परिवहन व्यवस्था में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन हो। अभिभावक संघ के महासचिव दानिश किरमानी ने स्कूल बसों में पेयजल सुविधा की भी मांग रखी।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी ने जिलाधिकारी की सख्ती का स्वागत किया और कहा कि इससे अभिभावकों की चिंताओं को उचित मंच मिलेगा। डीएम ने शुल्क नियामक समिति को और अधिक सक्रिय बनाने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रफुल्ल त्रिपाठी, और जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन