HomeहरदोईHardoi News: स्कूलों की बढ़ती फीस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,...

Hardoi News: स्कूलों की बढ़ती फीस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Hardoi News: हरदोई में निजी स्कूलों द्वारा फीस में की जा रही मनमानी बढ़ोतरी के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

सरकार और स्कूल प्रशासन पर शोषण का आरोप

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि सरकार और स्कूल प्रबंधन मिलकर जनता का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। फीस, डेवलपमेंट चार्ज और किताबों के नाम पर आम लोगों की जेबें खाली की जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही फीस वृद्धि पर रोक नहीं लगी, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

शिक्षा माफिया को लेकर सरकार पर निशाना

शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने शिक्षा माफियाओं को सरकार का संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई से पहले ही परेशान जनता को शिक्षा के नाम पर आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

बेरोजगारी और महंगाई पर भी उठी आवाज

पार्टी प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा पर भारी खर्च करने के बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीं, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के चलते अभिभावकों को बच्चों की फीस भरना मुश्किल होता जा रहा है।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव सिंह, कुंवर अजीत सिंह चंदेल, आफताब हैदर, के साथ-साथ अरुणेश पाल, अखिलेश पाल, ब्रजेश रावत और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में फीस नियंत्रण और शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता की मांग की।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना