हरदोई: मौसम विभाग के अनुसार इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से आने वाले तीन दिन कोहरा बेहद घना होगा, हम कह सकते है कि विजिविलिटी जीरो मीटर हो सकती है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर बरसाने वाला है.
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी कक्षा 1- 12 तक के सरकारी/निजी स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है।
- यह भी पढ़ें : –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का जीवन परिचय – Pawan Singh biography in Hindi
इसके संबंध में डीआईओएस वीके दुबे ने आदेश जारी कर दिया है और सभी को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए है। 16 को पूर्व की भांति स्कूल फिर से खुलेंगे। बताते चले कि दिन में निकलने वाली नाममात्र की धूप भी सर्दी से बचने में नाकाफी है। पूरे जिले में शीतलहर से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है।
रविवार को दिन का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटी ग्रेड तक आ गया, तापमान में हो रही गिरावट लोगो का जीना मुहाल किये है इसके इतर दिन का अधिकतम तापमान 11.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह हर तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा था, बड़ी मुश्किल से 50मीटर दूर का दिख रहा था, दिन में 4किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलती रही। जिससे सर्दी में और इजाफा हो गया।
ठंड और कोहरे के चलते 7 जनवरी तक 12 वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए थे। डीआईओएस वीके दुबे ने बताया है कि शीतलहर के चलते डीएम के आदेश पर जिले में संचालित सरकारी और निजी 12 वीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही डीआईओएस वीके दुबे ने यह भी बताया है कि 15 को रविवार की छुट्टी रहेगी, इसलिए सोमवार को स्कूल खुलेंगे।
- यह भी पढ़ें:
- कोहरा अगले दो दिन बरसायेगा कहर, दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत इन 5 राज्यों में रेड अलर्ट, इस दिन से मिलेगी राहत
- Lucknow news: अखिलेश यादव ने पुलिस की चाय पीने से किया मना, कहा – जहर मिला दिया तो… हमें आप पर भरोसा नहीं
- समाधान दिवस: गरीबों को हक एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता और हमारी जिम्मेदारी:जिलाधिकारी