Hardoi News: लखनऊ-पलिया हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग किसान की जान चली गई। यह घटना बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम सहोरिया निवासी तोताराम के साथ हुई, जो साइकिल से कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने जा रहे थे। भल्ले पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने स्कूटी चालक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान बरेली जिले के फरीदपुर निवासी तस्लीम पुत्र इकरार के रूप में हुई। तस्लीम संडीला से बांगरमऊ मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्ठे में काम करता है।
गंभीर रूप से घायल तोताराम को तुरंत एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद आरोपी स्कूटी चालक शुरुआत में घायल को अस्पताल तक लेकर गया, लेकिन मौका मिलते ही वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी स्कूटी, जो बिना नंबर प्लेट की थी, जब्त कर ली है।
मृतक के परिजनों ने कोतवाली कछौना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों रुपये की टप्पेबाजी की वारदात..
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला