HomeहरदोईHardoi News: मुख्य विकास अधिकारी ने थाना सवायजपुर के नव-निर्मित भवन का...

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी ने थाना सवायजपुर के नव-निर्मित भवन का किया निरीक्षण

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने जिले के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों, योजनाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए और सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

थाना सवायजपुर के नव-निर्मित भवन का निरीक्षण

नव निर्मित थाना सवायजपुर का निर्माण यू.पी.पी.सी.एल. खंड-08, लखनऊ द्वारा 667.68 लाख रुपये की लागत से किया गया है। भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक संयुक्त समिति ने की।

निरीक्षण में भवन निर्माण पूर्ण पाया गया, लेकिन कुछ कमियां मिली, जैसे खिड़कियों की सिटकनी के नीचे स्टैंड का अभाव, जिससे दीवारें उखड़ रही थीं, और वायरिंग के ढीले कैप।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह के भीतर सभी खामियां दूर करने के निर्देश दिए ताकि भवन का हस्तांतरण पुलिस विभाग को किया जा सके।

अमृत सरोवर और आर.आर.सी. सेंटर का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने भरखनी ब्लॉक के पाण्डेयपुर गांव में स्थित अमृत सरोवर और आर.आर.सी. सेंटर का भी निरीक्षण किया। अमृत सरोवर का रखरखाव संतोषजनक पाया गया, जिसके लिए पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी की सराहना की गई।

वहीं, आर.आर.सी. सेंटर में अपशिष्ट निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने और खाद के गड्ढों के निर्माण में खामियां पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सेंटर का संचालन विधिवत शुरू कराया जाए।

वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने अमिरता, ब्लॉक भरखनी स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का दौरा किया। केंद्र में 1248 गौवंश संरक्षित पाए गए, जिनके लिए ग्राम पंचायत द्वारा भूसा, हरा चारा और अन्य सुविधाओं का समुचित प्रबंधन किया गया है। इस पर ग्राम प्रधान की सराहना की गई।

ब्लॉक भरखनी का दौरा

ब्लॉक भरखनी के प्रशासनिक भवन और परिसर का निरीक्षण भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्टोर रूम को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और योजनाओं की प्रगति पर जोर दिया। ब्लॉक परिसर और प्रशासनिक भवन को सुव्यवस्थित पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक टीम की प्रशंसा की गई।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अंजू सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेन्द्र सिंह सेनानी, उपायुक्त श्रम रोजगार रवि प्रकाश सिंह, खंड विकास अधिकारी अशोक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना