Hardoi News: हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में रविवार को मामूली रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। कालिकापुरवा और तेरापुरसौली गांव के लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मोटरसाइकिल से रास्ता निकालने को लेकर शुरू हुआ विवाद
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब मोटरसाइकिल से रास्ता निकालने को लेकर कालिकापुरवा और तेरापुरसौली गांव के कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों गांवों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एक-दूसरे पर एफआईआर
कालिकापुरवा के अंकित यादव ने तेरापुरसौली गांव के इसरुद्दीन खान, पप्पू खान और समद उर्फ सैदू के खिलाफ मारपीट और अभद्रता की शिकायत की। वहीं तेरापुरसौली के समद ने कालिकापुरवा के धीरू उर्फ धीरेन्द्र, अंकित यादव और संतोष यादव पर मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया।
अरवल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तेरापुरसौली से गिरफ्तार: इसरुद्दीन खान, पप्पू खान, समद उर्फ सैदू, कालिकापुरवा से गिरफ्तार: धीरू उर्फ धीरेन्द्र, अंकित यादव, संतोष यादव सभी गिरफ्तार व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन