हरदोई: जिला पूर्ती अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अगले एक साल तक फ्री राशन दिया जायेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह नवम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 कि0ग्रा0 गेहूं व 21 कि०ग्रा० चावल (कुल 35 कि०ग्रा०प्रति कार्ड) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 कि०ग्रा० गेहूं व 03 कि०ग्रा० चावल (कुल 05 कि०म० प्रति यूनिट) का फ्री खाद्यान्न वितरण 06 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 के मध्य किया जायेगा।
जिला पूर्ती अधिकारी ने बताया है कि केन्द्र सरकार द्वारा, योजनार्न्तगत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एन०एफ०एस०ए० में अच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी, 2023 से अगले एक साल तक फ्री राशन उपलब्ध कराया जायेगा।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi news: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की राजस्व एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
- Hardoi News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, युवती की गला दबाकर की गई थी हत्या, दरिंदो ने प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था
- बिना कारण छुट्टियां रद्द करने पर हरदोई सहित 20 जिलों के बीएसए से जवाब तलब
- Hardoi news: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीला टिंचर और अवैध शराब का व्यापार करने पर जिलाधिकारी ने दिया कुर्की का आदेश