मल्लावां/हरदोई: नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विकास खण्ड- मल्लावां के स्पीयरहेड एवम गंगा दूतों ने संयुक्त रूप से घाट पर योग, गंगा घाट की स्वच्छता, वृक्षारोपण और गंगा आरती का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय ग्राम वासियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया।कि गंगादूतों द्वारा किए जा रहे नमामि गंगे परियोजना के लिए प्रयासों, की प्रसंशा करते हुए बीते वर्ष के अपने आखरी मन की बात कार्यक्रम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने गंगा दूतों के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा , की गंगा दूतों के माध्यम से आम जन मानस की निरन्तर सहभागिता नमामि गंगे में प्राप्त हो रही है।
- यह भी पढ़ें : –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का जीवन परिचय – Pawan Singh biography in Hindi
गंगा दूतों द्वारा घाटों की सफाई, गंगा आरती, पेंटिंग के माध्यम से, कविता, नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता अभियान आदि के माध्यम से लोगो को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है जो बहुत ही बड़ा योगदान के साथ साथ नमामि गंगे में उनकी बहुत बड़ी भूमिका भी है।
इसी क्रम में गंगा दूतों द्वारा मल्लावां के गंगा ग्रामों एवम घाटों पर योग कार्यक्रम निरोग रहने के लिए, वृक्षारोपण बायोडायवर्सिटी के लिए, गंगा आरती एवम जन जागरूकता आदि किया किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संदीप राजपूत एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपाल राजपूत के द्वारा गंगा आरती प्रज्ज्वलित कर किया गया .
आरती में सम्मलित रहे स्पेअर हेड संदीप कुमार ,अरविन्द ,बलिराम ,महीप शुभाष ,कंचन ,सीमा कोमल ,प्रतिभा ,भानु ,पूजा ,पंकज ,कल्पना ,नाजिम बानो ,आकांक्षा , प्रीती ,गोमती, सोनी ,लक्ष्मी ,रेखा ,अजयपाल ,,रागिनी ,सरोजनी ,पिंकी ,सुधा ,पुष्पा ,आदि उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें:
- समाधान दिवस: गरीबों को हक एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता और हमारी जिम्मेदारी:जिलाधिकारी
- Hardoi news: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक की मौके पर ही मौत , 3 लोग घायल
- नगर निकाय चुनाव: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूपी सरकार को बड़ी राहत