Home हरदोई Hardoi news: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक की मौके...

Hardoi news: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक की मौके पर ही मौत , 3 लोग घायल

हरदोई: सीतापुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, टक्कर के बाद गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कार सवार घायल हो गए। दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया है।

सीतापुर रोड पर इटौली के पास एक भीषण सड़क हादसे में कछौना कोतवाली क्षेत्र के टिकारी निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र राजाराम अपने तीन दोस्तों इस्तकीम पुत्र रहीस निवासी उमरारी बेनीगंज, गोरे सिंह और कमलेश के साथ हरदोई से देर रात सभी एक गाड़ी से हरदोई से बेनीगंज जा रहे थे।

Rojgar alert Banner

इटौली पुलिस चेक पोस्ट के पास घने कोहरे के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इस भयानक हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस्तकीम को लखनऊ रेफर किया गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील के शव को गाड़ी से निकलवाया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का हादसे की सूचना दे दी गई है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।