हरदोई: सीतापुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, टक्कर के बाद गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कार सवार घायल हो गए। दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया है।
सीतापुर रोड पर इटौली के पास एक भीषण सड़क हादसे में कछौना कोतवाली क्षेत्र के टिकारी निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र राजाराम अपने तीन दोस्तों इस्तकीम पुत्र रहीस निवासी उमरारी बेनीगंज, गोरे सिंह और कमलेश के साथ हरदोई से देर रात सभी एक गाड़ी से हरदोई से बेनीगंज जा रहे थे।
इटौली पुलिस चेक पोस्ट के पास घने कोहरे के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इस भयानक हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस्तकीम को लखनऊ रेफर किया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील के शव को गाड़ी से निकलवाया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का हादसे की सूचना दे दी गई है।
- यह भी पढ़ें:
- नगर निकाय चुनाव: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूपी सरकार को बड़ी राहत
- Hardoi news: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की राजस्व एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
- Hardoi News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, युवती की गला दबाकर की गई थी हत्या, दरिंदो ने प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था