Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बारात से लौट रही एक कार खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही शाहबाद पुलिस और राहत टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं छह की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।
सीओ शाहबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि यह हादसा कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के कारण हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी लोग एक बारात में शामिल होकर पाली से लौट रहे थे और आर्टिका कार में सवार थे। वाहन की गति अधिक थी और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब