HomeहरदोईHardoi News: लाल, नीली बत्ती, हूटर, सायरन पर चला हंटर, ऐसे 5...

Hardoi News: लाल, नीली बत्ती, हूटर, सायरन पर चला हंटर, ऐसे 5 वाहनों समेत 200 का चालान

Hardoi News: लाल, नीली बत्ती, हूटर और सायरन लगाने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को यातायात पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार लिखे 5 वाहनों समेत 200 वाहनों का चालान किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात सतेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रमोद यादव और शहर कोतवाली पुलिस टीम की ओर से नुमाइश चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक वाहन में लाल-नीली बत्ती लगी मिली जिसका चालान किया गया। इसके अलावा पांच वाहनों में हूटर व सायरन, 10 वाहनों में प्रेशर हॉर्न, 20 वाहनों में पुलिस रंग की पट्टी, 25 में काली फिल्म, 19 वाहनों में जातिसूचक, संप्रदाय व धर्म सूचक लिखा मिला। इन सभी का चालान किया गया है।



इसके साथ 55 बाइक बिना हेल्मेट होने और नौ वाहनों का बिना सीट बेल्ट और 12 वाहनों का तीन सवारी बिठाने पर चालान किया गया है। इसके अलवा विभिन्न चौराहों और हाईवे पर स्पीड लेजर गन से भी चालान किए जा रहे हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें