Hardoi News: हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो माह पहले हुई गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत की जांच में पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के मुख्य आरोपी डंपर चालक की तलाश जारी है।
शादी के चार महीने बाद हुआ हादसा
कतलपुरवा निवासी अरविंद कुमार की शादी 15 मई 2023 को मोहनपुरवा निवासी अनीता देवी के साथ हुई थी। छह अक्टूबर को अरविंद ने पुलिस को सूचना दी कि वह गर्भवती पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के बाद घर लौट रहा था।
हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर उसकी बाइक गड्ढे में पड़ गई, जिससे अनीता सड़क पर गिर पड़ी। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में अनीता की मौके पर ही मौत हो गई थी, और उसका सिर और धड़ अलग हो गए थे।
पिता की शिकायत से बदला मामला
घटना के बाद मृतका के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर संदेह जताया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की और अहम सुराग मिलने पर पति अरविंद से पूछताछ की।
मोबाइल पर बात को लेकर था नाराज
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि अरविंद को शक था कि उसकी पत्नी अनीता मोबाइल पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी। इस शक के कारण उसने अनीता की हत्या की साजिश रची। उसने बिलग्राम निवासी वैभव उर्फ धर्मेंद्र और बांदा के डंपर चालक कन्हैया उर्फ प्रेम कुमार को इसमें शामिल किया।
दो लाख रुपये में दी थी सुपारी
जांच में पता चला कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे डंपर चालक कन्हैया ने दो लाख रुपये में अनीता की हत्या की सुपारी ली थी। 22 सितंबर को फोन-पे के जरिए उसे 1500 रुपये अग्रिम भुगतान किया गया था। बची हुई रकम लेने के लिए धर्मेंद्र शनिवार को बिलग्राम आया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अरविंद और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी डंपर चालक कन्हैया की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: डिजिटल दुष्कर्मी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …