HomeहरदोईHardoi News: स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित...

Hardoi News: स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हुईं सीडीओ

Hardoi News: जिले की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरुरानी ने आज बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर और मोजाहिदपुर का निरीक्षण किया। सीडीओ ने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता और शिक्षकों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

निरीक्षण के दौरान, प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर के टीएलएम कक्ष में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल और प्रजेंटेशन ने सीडीओ को प्रभावित किया। बच्चों ने इंग्लिश, विज्ञान, इतिहास, और अन्य विषयों में अपनी गहरी समझ का प्रदर्शन किया। इंग्लिश में धाराप्रवाह प्रजेंटेशन करते हुए बच्चों ने दिखा दिया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर तेजी से बेहतर हो रहा है।

बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हुईं सीडीओ

बच्चों के आत्मविश्वास और विषयों की जानकारी को देखकर सीडीओ ने उन्हें सराहा। निरीक्षण के दौरान जब बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे गए, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के उत्तर दिए। सीडीओ ने कहा कि यह बच्चों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

शिक्षकों की भूमिका को सराहा

सीडीओ ने विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण और शिक्षकों की रुचि और समर्पण को विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों की गुणवत्ता देखकर आसपास के अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी विद्यालयों में दाखिला करवा रहे हैं।

जन्मदिन पर मनाई खुशी

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चार बच्चियों का जन्मदिन भी मनाया गया। सीडीओ ने उनके साथ केक काटा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह पल बच्चों और शिक्षकों के लिए खास बना।

सरकारी विद्यालयों की बदलती तस्वीर

सीडीओ ने कहा, “पिरोजापुर और मोजाहिदपुर जैसे विद्यालय अब हमारे जनपद के निपुण विद्यालय बन चुके हैं। यहां के शिक्षकों ने शिक्षा को रुचिकर और प्रभावी बनाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता है।”

योगी सरकार के प्रयासों और शिक्षकों के समर्पण ने सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल दी है। अब यहां के बच्चे किसी प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना