HomeहरदोईHardoi News: इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर...

Hardoi News: इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Hardoi News: शहर के बाहरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब बिलग्राम चुंगी के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम विनोद कुमार शुक्ला के शुक्ला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के पीछे बना हुआ था। बुधवार देर रात हुई इस घटना में आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने जब गोदाम से धुआं उठता देखा, तो तुरंत मालिक को इसकी सूचना दी।

कुछ ही देर में धुआं आग की भीषण लपटों में बदल गया, जिससे आसपास का इलाका दहशत में आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही राधा नगर चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच, अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लगातार पानी छोड़े जाने के बावजूद आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है।

घटना के दौरान पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया, जिससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर नारायण कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना