Hardoi News: शहर के बाहरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब बिलग्राम चुंगी के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम विनोद कुमार शुक्ला के शुक्ला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के पीछे बना हुआ था। बुधवार देर रात हुई इस घटना में आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने जब गोदाम से धुआं उठता देखा, तो तुरंत मालिक को इसकी सूचना दी।
कुछ ही देर में धुआं आग की भीषण लपटों में बदल गया, जिससे आसपास का इलाका दहशत में आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही राधा नगर चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच, अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लगातार पानी छोड़े जाने के बावजूद आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है।
घटना के दौरान पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया, जिससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर नारायण कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: डिजिटल दुष्कर्मी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …