HomeहरदोईHardoi News: कोथावां सीएचसी में कुदरत का करिश्मा, एक महिला ने 3...

Hardoi News: कोथावां सीएचसी में कुदरत का करिश्मा, एक महिला ने 3 संतानें जन्मीं

Hardoi News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोथावां में सोमवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब दो महिलाओं ने मिलकर एक ही दिन में कुल पांच बच्चों को जन्म दिया। इनमें से एक महिला ने तीन संतानें जन्मीं, जबकि दूसरी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

तीन बच्चों की मां बनीं रंजना

ग्राम परिहावां, ब्लॉक सण्डीला की निवासी रंजना (पत्नी रमेश कुमार) ने एक साथ दो बेटियां और एक बेटे को जन्म दिया। जन्मे तीनों शिशुओं का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है। रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में अच्छी देखभाल के चलते मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

रुमा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

इसी दिन ग्राम पलिया, ब्लॉक कोथावां की रुमा गौतम (पत्नी दीपू) ने एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया। उनके दोनों बच्चों का वजन करीब 2.5 किलोग्राम है। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की कि जच्चा-बच्चा संपूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

सीएचसी अधीक्षक ने दी जानकारी

सीएचसी प्रभारी डॉ. विपुल वर्मा ने बताया कि यह प्रसव स्टाफ नर्स रीता देवी और मोनिका वर्मा की देखरेख में कराए गए। उन्होंने कहा कि सभी नवजात शिशु और उनकी माताएं स्वस्थ हैं और किसी को कोई परेशानी नहीं है। इस सफल प्रसव के बाद अस्पताल प्रशासन और स्टाफ की तत्परता की सराहना की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना