HomeहरदोईHardoi News: रियल लाइफ सिंघम नीरज कुमार जादौन बने हरदोई के नए...

Hardoi News: रियल लाइफ सिंघम नीरज कुमार जादौन बने हरदोई के नए एसपी

Hardoi News: हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी का ट्रांसफर कर दिया गया है। नीरज कुमार जादौन को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है, इससे पहले नीरज कुमार जादौन बिजनौर के एसपी थे। नीरज कुमार जादौन ईमानदार और सख्त अधिकारियों में गिने जाते है और अपनी कार्यशैली को लेकर पूरे प्रदेश में जाने जाते है।

22 लाख रुपए का पैकेज छोड़ आईपीएस बने

अपनी कार्यशाली और क्रांतिकारी निर्णयों के लिए पुलिस महकमे में अलग पहचान बनाने वाले हरदोई के नए तेज तर्रार एसपी नीरज कुमार जादौन ने बेंगलुरु में 22 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज वाली नौकरी छोड़कर आईपीएस अधिकारी बनने का निर्णय लिया था। इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना और देश के लिए कुछ महत्वपूर्ण योगदान देना था। एसपी बिजनौर से उनका ट्रांसफर एसपी हरदोई के पद पर किया गया है। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के नौरेजपुर गांव के निवासी नीरज कुमार जादौन एक साधारण किसान के बेटे हैं।

इन पदों पर कर चुके हैं काम

यूपी के गाजियाबाद जिले के एसपी देहात पद पर रहने के साथ ही नीरज कुमार जादौन ने बतौर एंटी रोमियो स्क्वॉड के प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवा दी है। इसके साथ ही उन्होंने बुजुर्गों के लिए ऑपरेशन आशीर्वाद भी चलाया । दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में कुछ समय पहले हुई हिंसा में नीरज उभर कर सामने आए। उन्होंने न केवल अपनी जान की परवाह किये बगैर कई परिवारों की जान बचाई, बल्कि इस दौरान उन्होंने प्रोटोकॉल के बारे में भी नहीं सोचा।

शिक्षा

कानपुर से स्कूलिंग के बाद नीरज ने साल 2005 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। इंजीनियरिंग के बाद एक साल तक उन्होंने नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्य किया। बता दें कि नीरज के पिता केवल बारहवीं और मां आठवीं पास थीं। जिस समय उनके पिताजी की मौत हुई थी, उस दौरान वो बेंगलुरु में एक टेलीकॉम कंपनी में 22 लाख कमा रहे थे। साल 2013 तक उन्होंने इसी जगह नौकरी की।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना