Hardoi News: हरदोई में बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार बच्ची समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायल ऑटो चालक की हालत नाजुक होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो माधौगंज से बिलग्राम जा रहा था, इसी बीच बिलग्राम से माधौगंज की ओर आ रही तेज रफ़्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक निजामुद्दीन (40) पुत्र अब्दुल हसीब निवासी मोहल्ला सैयद वाडा बिलग्राम, ऑटो पर सवार मनोरमा (7) पुत्री अर्जुन, अंजू (30) निवासी मोहल्ला रावण पुरवा, विरजेशुर (45) निवासी घूरमई थाना माधोगंज, शानू (20) तक्या इमाम नगर बिलग्राम घायल हुए है।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों के उपचार के बाद ऑटो चालक निजामुद्दीन की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि कार सवार सभी बांदीपुर थाना मल्लावां के रहने वाले हैं और नशे में धुत थे, फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: बिजली से मौत हुई तो जेई पर होगी FIR
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत