HomeहरदोईHardoi News: ज्येष्ठ माह के पहले मंगल पर जिला जज और जिलाधिकारी...

Hardoi News: ज्येष्ठ माह के पहले मंगल पर जिला जज और जिलाधिकारी ने किया भंडारे का शुभारंभ

Hardoi News: ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल के पावन अवसर पर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित भंडारे का भव्य शुभारंभ किया गया। इस भंडारे का उद्घाटन माननीय जिला जज श्री संजीव शुक्ला और जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने विधिवत पूजन के साथ किया।

शुभारंभ से पूर्व दोनों अधिकारियों ने संकट मोचन हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन न केवल आस्था को प्रगाढ़ करते हैं, बल्कि सामूहिकता और आपसी सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम के पश्चात जिला जज और जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के विश्राम स्थल का भी निरीक्षण किया और न्यायालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं और अधिवक्ताओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना