HomeहरदोईHardoi News: दो दिन बाद चढ़नी थी डोली, उससे पहले उठी अर्थी,...

Hardoi News: दो दिन बाद चढ़नी थी डोली, उससे पहले उठी अर्थी, प्रेमी ने कर दी युवती की हत्या

Hardoi News: हरदोई ज़िले के मल्लावां थाना क्षेत्र के जरेरा गांव में उस वक्त मातम छा गया जब शादी की तैयारियों के बीच एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान संगीता राजपूत के रूप में हुई है, जिसकी शादी 15 मई 2025 को तय थी। घर में शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं, कार्ड बंट चुके थे और रिश्तेदार जुटने लगे थे, लेकिन इसी बीच एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जनपद निवासी प्रेमचंद नाम का युवक अपने साथी दिनेश के साथ रविवार रात जरेरा गांव पहुंचा। दोनों ने घर के पास बने एक मंदिर के सहारे छत पर चढ़कर घर में घुसपैठ की। आरोपी प्रेमचंद ने पहले संगीता को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की, और विरोध करने पर पहले उसका गला दबाया और फिर गोली मार दी। घायल अवस्था में संगीता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

संगीता की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी हरदोई जनपद के बिलग्राम क्षेत्र के युवक से तय हुई थी और बारात आने में मात्र दो दिन बाकी थे। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे घर को शोक में डुबो दिया है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। युवती और प्रेमचंद के बीच कुछ साल पहले एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी और तभी से दोनों के बीच संबंध थे।

फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त प्रेमचंद और उसके साथी दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना