HomeहरदोईHardoi News: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, 12...

Hardoi News: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, 12 घायल

हरदोई: जिले में आंगन में थूकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इसमें 13 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर एक वृद्ध की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली  क्षेत्र के ग्राम बहलौली निवासी अमर सिंह (58) के परिवार के बच्चे शुक्रवार की देर शाम धीरज, रूप सिंह, निरंकार आदि छत पर लेटे हुए थे। इसी दौरान रूप सिंह ने पड़ोस में रहने वाले अरुण के घर के आंगन में थूक दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया।

अरुण और उनके परिवार के लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें एक पक्ष से अमर सिंह, रूपवती, धीरज, रूप सिंह, लक्ष्मी, निरंकार और वह घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के अरुण सिंह ने बताया कि बेटी जूली घर के बाहर खड़ी थी। 

अमर सिंह के परिवार के रूप सिंह, धीरज और निरंकार ने बेटी को पकड़ कर खींच लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें उनके पक्ष के आकाश, अरुण, रोली, जूली, लालू, रत्ना और वह घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर देर रात अमर सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि गुटखा खाकर थूकने को लेकर हुए विवाद हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना