HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में भीषण सड़क हादसा: पिकअप ने स्कूटी में मारी...

Hardoi News: हरदोई में भीषण सड़क हादसा: पिकअप ने स्कूटी में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

Hardoi News: हरदोई जिले में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर-मेहंदी घाट मार्ग पर पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मृतकों की पहचान सांडी थाना क्षेत्र के संजलपुर रहने वाले मलखान (50 वर्ष) ,हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया निवासी लल्ला भैया (48 वर्ष ) और हरपालपुर निवासी राम मंगल (45 वर्ष) के रूप में हुई है। शवों को मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिए गए हैं।



घटना के बाद चालक पिकअप मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें