HomeहरदोईHardoi News: हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी, 4 शातिर चोर गिरफ्तार, बाइक...

Hardoi News: हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी, 4 शातिर चोर गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल बरामद

Hardoi News: पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। इन आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, इन चोरों ने हरदोई के अलावा सीतापुर के नैमिष और गाजियाबाद में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

पकड़े गए चारों चोर बघौली थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर वीर प्रताप सिंह (पुत्र शिव प्रकाश सिंह), गोलू सिंह उर्फ विवेक सिंह (पुत्र पप्पू सिंह), प्रभास कुमार राठौर (पुत्र गंगाराम राठौर), और रोहित सिंह (पुत्र विनोद सिंह) को गिरफ्तार किया। ये सभी ग्राम उमरापुर, थाना बघौली के रहने वाले हैं।

पहले से थाने में दर्ज हैं मुकदमे

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी के मामले में मुकदमे दर्ज थे, और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है।

कबूल किया जुर्म

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने बघौली थाना क्षेत्र के देवगन से एक मोटरसाइकिल और शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर से दूसरी मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा, उन्होंने सीतापुर के नैमिष और गाजियाबाद से भी बाइक चोरी करना कबूल किया है।

गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अन्य मामलों में भी इन चोरों की संलिप्तता की जांच कर रही है। इस सफलता के लिए स्थानीय पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई को सराहा जा रहा है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना