Hardoi News: शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 39 दुकानदारों और 53 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन वाहनों को सीज किया गया।
अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई
यातायात पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के निर्देशन में सिनेमा चौराहा से बड़ा चौराहा और नुमाइश चौराहा तक यह अभियान चलाया गया। 39 दुकानदारों पर अतिक्रमण के लिए चालान किया गया, जबकि 26 दुकानदारों के फुटपाथ पर लगे विज्ञापन बोर्ड हटवाए गए।
वाहन चालकों पर शिकंजा
अभियान के दौरान 53 वाहन चालकों पर नियम तोड़ने के लिए चालान किया गया। यातायात बाधित करने वाले तीन वाहनों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा, 67 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
नशे में मिले चार युवक, कार सीज
इसी दिन मेडिकल कॉलेज परिसर से सटे फुटपाथ पर शहर कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक कार में चार युवक नशे की हालत में पाए गए, जो सड़क पर गाड़ी खड़ी कर आवागमन बाधित कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों का चालान किया और उनकी कार को सीज कर दिया।
यातायात पुलिस का यह अभियान शहर में अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात को नियंत्रित करने की दिशा में प्रभावी कदम साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और प्रशासन से ऐसे अभियानों को नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …