Hardoi News: जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत संडीला पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 40,000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।
यह मामला 4 दिसंबर 2024 को सामने आया था, जब दिलदार हुसैन पुत्र करीम, निवासी ग्राम सरांय मारुफपुर ने थाना संडीला में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से बकरा चोरी कर लिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
जांच के दौरान पुलिस ने मुजफ्फरनगर के किदवई नगर निवासी आरोपी मोहम्मद सबी पुत्र मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त कार और 40,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर 21 नवंबर 2024 को संडीला के ग्राम मीतौ से चार बकरे चोरी किए थे।
इन बकरों को उन्होंने लखनऊ में कम कीमत पर राहगीरों को बेच दिया। इस संबंध में थाना संडीला पर पहले ही मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है और वैधानिक कार्यवाही जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …