HomeहरदोईHardoi News: हरदोई के डीएम बने सिंघम, कहा इसी नाले में डुबो...

Hardoi News: हरदोई के डीएम बने सिंघम, कहा इसी नाले में डुबो देंगे तब पता चलेगा, जाने पूरा मामला

Hardoi News: नगर पालिका द्वारा नाले के निर्माण में लापरवाही पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने औचक निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। नघेटा रोड स्थित आवास विकास कालोनी में निर्माणाधीन नाले की खराब गुणवत्ता देखकर डीएम ने मौके पर मौजूद नगर पालिका के ईओ और इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ठेकेदार को काम की गुणवत्ता सुधारने के कड़े निर्देश दिए और लापरवाही पर गंभीर चेतावनी दी।

घटिया काम से नाराज डीएम

आवास विकास कालोनी में दो महीने से भी ज्यादा समय से नाले का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि इसे 60 दिनों में पूरा हो जाना चाहिए था। पानी का निकास न होने से सड़कों पर जलभराव की समस्या हो रही थी, जिसे देखने डीएम अचानक मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नाले पर रखे पत्थरों के ढक्कन असमान आकार के और ठीक से फिट नहीं थे।

डीएम ने ठेकेदार को बुलाकर पूछा कि ढक्कन क्यों असमान आकार के लगाए गए हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “यह ढक्कन आपके घर के सामने लगाएं, तब आपको पता चलेगा।” जब उन्होंने इंजीनियर से पूछा कि एक घर के सामने नाला खुला क्यों है, तो इंजीनियर ने मकान मालिक का हवाला दिया। इस पर डीएम भड़कते हुए बोले, “मकान मालिक ने मना किया और आप मान गए? ऐसा काम किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगा।”

“इसी नाले में डुबो देंगे,” डीएम की कड़ी चेतावनी

काम की खराब गुणवत्ता पर डीएम ने ठेकेदार और इंजीनियर दोनों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “जितने ढक्कन लगाए हैं, सभी गलत हैं। अगर यह काम सुधरता नहीं है तो आपको इसी नाले में डुबो देंगे।” उन्होंने निर्देश दिया कि काम की गुणवत्ता में सुधार लाएं और नाले को सही तरीके से तैयार करें।

डीएम ने नाले की फिनिशिंग और शटरिंग की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने ठेकेदार से कहा, “शटरिंग लगाना आपका काम है। काम की फिनिशिंग बिल्कुल खराब है, दीवारें टेढ़ी-मेढ़ी हैं। यह नाला ऐसा लग रहा है जैसे किसी अनट्रेंड व्यक्ति ने बनाया हो। अगर काम में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी।”

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ठेकेदार और नगर पालिका अधिकारी अपने काम में सुधार करें और काम को समयसीमा के अंदर पूरा करें। उन्होंने चेताया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना