Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब दूल्हे ने फेरों से ठीक पहले शादी करने से इनकार कर दिया। यह अप्रत्याशित घटना बांगरमऊ से आई बारात में हुई, जहां दूल्हा दीपेन्द्र सिंह ने अपनी प्रेमिका के फोन कॉल के बाद शादी से पीछे हटने का फैसला लिया।
जयमाला के बाद बदला माहौल
घटना माधौगंज के एक गेस्ट हाउस की है, जहां विवाह की रस्में पूरी हो रही थीं। द्वारचार और जयमाला की रस्मों के बाद जैसे ही फेरों की तैयारी हो रही थी, दूल्हे को उसकी प्रेमिका का फोन आया। फोन पर प्रेमिका ने आत्महत्या करने की धमकी दी। इस घटना ने दूल्हे को विचलित कर दिया और उसने शादी से इनकार कर दिया।
दूल्हे के इस अप्रत्याशित फैसले से दुल्हन पक्ष में हंगामा मच गया। गुस्साए परिजनों ने गेस्ट हाउस में दूल्हे और उसके परिवार को रोक लिया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा अपने फैसले पर कायम रहा।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। दूल्हे पक्ष ने शादी का पूरा खर्च, दहेज और अन्य उपहार लौटाने पर सहमति जताई। पुलिस ने बताया कि यह विवाद दूल्हे की प्रेमिका की धमकी के कारण हुआ।
प्रेमिका की धमकी का असर
दूल्हे के दोस्तों ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने फोन पर चेतावनी दी थी कि यदि वह शादी करेगा, तो वह अपनी जान दे देगी। इस डर के चलते दीपेन्द्र ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि अगर किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …