HomeहरदोईHardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल का अखिलेश यादव पर हमला, बोले विपक्ष...

Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल का अखिलेश यादव पर हमला, बोले विपक्ष के जो लोग EVM से चुनाव जीते वह इस्तीफा दें

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने अखिलेश की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर चुनावी प्रक्रिया को लेकर बेवजह सवाल खड़े करने का आरोप लगाया।

नितिन अग्रवाल ने कहा, “आखिर अखिलेश यादव को डर किस बात का है? चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं। विपक्ष कभी चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाता है, तो कभी ईवीएम पर अविश्वास जताता है। अगर उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है, तो उनकी पार्टी के जिन नेताओं ने इसी प्रक्रिया से जीत दर्ज की है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को बताया बदलाव का रास्ता

हरदोई में मीडिया से बातचीत के दौरान नितिन अग्रवाल ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर चर्चा करते हुए इसे देश के विकास के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा, “अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश सरकार इस बिल को सदन में पेश करेगी। यह कदम चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, संसाधनों की बचत करने और विकास कार्यों को गति देने में मददगार साबित होगा।”

अखिलेश के आरोपों पर पलटवार

अखिलेश यादव ने इस बिल को “अलोकतांत्रिक और अव्यावहारिक” करार दिया था। इस पर मंत्री अग्रवाल ने कहा, “जब भी सरकार देशहित में कोई बड़ा कदम उठाने की कोशिश करती है, विपक्ष अनावश्यक सवाल खड़े करता है। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल न केवल बार-बार होने वाले चुनावों के खर्च को कम करेगा, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत बनाएगा।”

चुनाव सुधार की जरूरत

मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि एक साथ चुनाव कराने से न केवल आर्थिक बचत होगी, बल्कि प्रशासनिक मशीनरी को भी राहत मिलेगी। उन्होंने इसे देश के विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना