HomeहरदोईHardoi News: वर्षा जल संचयन के सम्बन्ध में गोष्ठी का हुआ आयोजन

Hardoi News: वर्षा जल संचयन के सम्बन्ध में गोष्ठी का हुआ आयोजन

शाहाबाद/ हरदोई: आज विकास खंड सभागार शाहाबाद में भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के अंतर्गत वर्षा जल संचयन के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे खण्ड विकास अधिकारी शाहाबाद ने बताया कि अमृत सरोवर द्वारा तालाबों, भूमिगत टैंको, बांध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो घायल

भूमिगत टैंक का निर्माण जल संरक्षण का बेहतर तरीका है जिसके माध्यम से हम भूमि के अंदर पानी को संरक्षित रख सकते है। इस प्रक्रिया में वर्षा जल को एक भूमिगत गड्ढे मे भेज दिया जाता है जिससे भूमिगत पानी की मात्रा बढ़ जाती है। साधारण रूप से भूमि के ऊपरी भाग पर बहने वाला पानी सूर्य के ताप से भाप बन जाता है और हम इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं।

परन्तु इस तरीके से हम ज्यादा पानी को मिट्टी के अंदर बचाकर रख सकते हैं। इससे मिट्टी के अंदर का पानी आसानी से नहीं सूखता है और लम्बे समय तक पम्प के माध्यम से हम इसका उपयोग कर सकते है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना