Hardoi News: हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की ताजपोशी के दौरान नारेबाजी करना उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही को भारी पड़ गया। इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है।
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
घटना 16 मार्च की है, जब भाजपा कार्यालय गंगानगर में अजीत सिंह बब्बन को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसी बीच मंच पर तैनात पुलिस सिपाही भूपेंद्र चौहान ने भी नारेबाजी में भाग लिया, जिसका वीडियो बुधवार दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सपा नेताओं ने उठाए सवाल
वीडियो को समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं ने वायरल किया और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी आलोचना होने लगी।
सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट पर हुआ निलंबन
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ सिटी अंकित मिश्रा से तत्काल रिपोर्ट मांगी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर सिपाही भूपेंद्र चौहान को ड्यूटी के दायित्वों की अनदेखी का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया।
कर्तव्यपालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की चूक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला प्रशासनिक कर्मियों की राजनीतिक निष्पक्षता बनाए रखने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करता है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन