Hardoi News: हरदोई जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने संयुक्त रूप से रूईयागढ़ी स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।
समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर को निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। कार्यक्रम स्थल के आस-पास की झाड़ियों की सफाई, सड़क मरम्मत कार्य, और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने राजा नरपत सिंह स्मारक समिति के सदस्यों से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समिति को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है, और अधिकारी स्थल को सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप देने में जुट गए हैं ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन