HomeहरदोईHardoi News: 10वीं में तेजस 96.8% अंक हासिल कर बने जिला टॉपर

Hardoi News: 10वीं में तेजस 96.8% अंक हासिल कर बने जिला टॉपर

Hardoi News: सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, हरदोई के विद्यार्थियों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता को साबित किया है। प्रधानाचार्या लीना सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों ने अनुशासन, मेहनत और लगन के दम पर शानदार परिणाम प्राप्त किए।

इंटरमीडिएट स्तर पर सभी स्ट्रीम में टॉपर्स ने चमक बिखेरी

  • साइंस स्ट्रीम में कृष्ण वर्मा ने 94.2% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।
  • कॉमर्स स्ट्रीम में रावत श्वेता विश्वनाथ ने 93.6% अंक हासिल कर टॉप किया।
  • ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की पल्लवी सिंह ने 94.4% अंकों के साथ अपनी स्ट्रीम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

हाई स्कूल के शानदार परिणाम

  • तेजस प्रताप नारायण ने 96.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • अर्पित सिंह ने 96.6% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।
  • ईशान सिंह 95.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अतिरिक्त कई अन्य विद्यार्थियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया:
निशांत पटेल – 95.2%,
आराध्या मिश्रा – 94.8%,
विदुषी त्रिपाठी – 94.4%,
जबकि आदित्य कुमार, यथार्थ मिश्रा, अभिनव त्रिपाठी और अक्षत सिंह ने भी 93% से अधिक अंक अर्जित किए।

कुल मिलाकर स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया।

प्रधानाचार्या लीना सिंह ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यालय की मजबूत शैक्षणिक प्रणाली और छात्रों की मेहनत का नतीजा है। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता को टीमवर्क और समर्पित प्रयासों का प्रतीक बताया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना