HomeहरदोईHardoi News: गुरु श्री श्री रविशंकर का जन्मदिवस साधना और सत्संग के...

Hardoi News: गुरु श्री श्री रविशंकर का जन्मदिवस साधना और सत्संग के साथ मनाया गया, ब्लॉक प्रमुख ने दिया प्रेम और ध्यान का संदेश

Hardoi News:आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव पिहानी ब्लॉक सभागार में साधना सत्र और सत्संग के साथ भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सामूहिक साधना सत्र में क्षेत्रवासियों ने ध्यान, प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने प्रेम, सौहार्द और आत्मिक उन्नति का संदेश दिया।

ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि परमात्मा को जानने का मार्ग आत्मा से होकर जाता है और उसके लिए ध्यान, प्राणायाम और नियमित साधना जरूरी है। उन्होंने कहा, “यदि हम प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में केवल 20 मिनट ध्यान और प्राणायाम को दें, तो आत्मबोध, प्रसन्नता और संतुलन की प्राप्ति सहज संभव है।”

कुशी बाजपेई ने सुदर्शन क्रिया को जीवन में शामिल करने की अपील करते हुए बताया कि यह क्रिया मानसिक शांति, सजगता, आनंद और आत्मिक स्थिरता लाने में सहायक है।

उन्होंने त्रिगुणों – सत्व, रजस और तमस – का उल्लेख करते हुए बताया कि इनका प्रभाव हमारे मन और व्यवहार पर गहराई से पड़ता है। सत्व की वृद्घि जहां ज्ञान, शांति और आनंद लाती है, वहीं रजस और तमस की अधिकता जीवन में अशांति, तृष्णा, आलस्य और निरुत्साह पैदा करती है।

कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग, पत्रकार एवं समाजसेवी शामिल हुए। विशेष रूप से पत्रकार नवनीत बाजपेई, सोनू अवस्थी, अखिलेश बाजपेई, रामदास कुशवाह जमुही, अनुज शुक्ला, संजेश, नगर पालिका परिषद के अश्वनी बाजपेई, अजत बाजपेई, अनुज दीक्षित और अमन गुप्ता की उपस्थिति रही।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना