HomeहरदोईHardoi news: गोशालाओं में नहीं रुक रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला

Hardoi news: गोशालाओं में नहीं रुक रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला

हरियावां/हरदोई: पूरे प्रदेश से गोशालाओं में गाय और गोवंशों के मरने की खबर आती ही रहती है.उनकी जाँच भी होती है और जाँच के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है और इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है बिचारे बेजुबान गोवंशो को .

ऐसा ही एक मामला हरदोई जनपद के विकासखंड हरियावा के ग्राम पंचायत भदेवरा की गोशाला से आया है यहां ग्राम प्रधान व सचिव व पूर्व बीडीओ की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत भदेवरा में बने गौशाला में एक गोवंश की दलदल में फंसकर मौत हो गई.



वहीं दूसरा गोवंश दलदल में फंसकर घायल हुआ जिसके शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला से की मामले की जानकारी का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने तुरंत जांच टीम को भेजा और मौका मुआयना करवाया.

जाँच में टीम ने चारा पानी आदि की अनियमितता पाई गई और टीम द्वारा ग्रामीणों की शिकायत भी सही पाई गई और टीम द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया.

इस मौके पर बीडीओ हरियावां विद्या मिश्रा (आईएएस) पूर्व वीडियो प्रवीण श्रीवास्तव पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीत हरियावां थाना अध्यक्ष कौशल किशोर यादव व करण त्रिवेदी सत्यम दीक्षित सौरभ दीक्षित छम्मू दीक्षित सोमू त्रिवेदी रोहित दीक्षित भूरे मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें