HomeहरदोईHardoi News: 12 प्रधानाचार्यों के पदभार ग्रहण पर अग्रिम आदेश तक लगी...

Hardoi News: 12 प्रधानाचार्यों के पदभार ग्रहण पर अग्रिम आदेश तक लगी रोक

हरदोई। माध्यमिक सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोग से तैनात किए गए 12 प्रधानाचार्यों के पदभार ग्रहण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे की ओर से सभी विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अगले आदेश तक कार्यभार ग्रहण न करने के निर्देश दिए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों के लिए पैनल जारी किया गया था। इसमें जनपद के 12 अनुदानित विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की पोस्टिंग होनी थी।

12 दिसंबर को जारी आदेश के बाद चयनित प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना था। मगर इस चयन प्रक्रिया के विरोध में आवेदकों ने न्यायालय में रिट दायर कर दी। इस पर न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश जारी कर दिया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सभी 12 विद्यालयों के प्रबंधकों को पत्र जारी करके चयनित प्रधानाचार्य को पदभार ग्रहण न कराने के निर्देश दिए हैं।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना