हरदोई। माध्यमिक सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोग से तैनात किए गए 12 प्रधानाचार्यों के पदभार ग्रहण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे की ओर से सभी विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अगले आदेश तक कार्यभार ग्रहण न करने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों के लिए पैनल जारी किया गया था। इसमें जनपद के 12 अनुदानित विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की पोस्टिंग होनी थी।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: 2 थाना प्रभारियों समेत 15 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, जाने पूरा मामला
- Hardoi News: कोतवाली देहात में हुआ बाल मित्र केंद्र का उद्घाटन, जाने क्या है बाल मित्र?
- किसान दिवस: अधिकारी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करें:- जिलाधिकारी
12 दिसंबर को जारी आदेश के बाद चयनित प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना था। मगर इस चयन प्रक्रिया के विरोध में आवेदकों ने न्यायालय में रिट दायर कर दी। इस पर न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश जारी कर दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सभी 12 विद्यालयों के प्रबंधकों को पत्र जारी करके चयनित प्रधानाचार्य को पदभार ग्रहण न कराने के निर्देश दिए हैं।