HomeशाहजहांपुरShahjahanpur news: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने चलती कार में पति...

Shahjahanpur news: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने चलती कार में पति का गला घोंट कर मारने का किया प्रयास

शाहजहांपुर: गुरुवार को कार में नव विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की मफलर से गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर पास की चौकी के पुलिसकर्मी आ गए और प्रेमी समेत तीनों को पकड़ लिया।

पति की तहरीर पर पुलिस ने पीलीभीत के रेलवे कॉलोनी निवासी प्रेमी अरुण कुमार वाल्मीकि और अजीजगंज निवासी ट्विंकल के खिलाफ अपहरण कर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज का सूरज गाड़ी चलाता है। उसकी शादी खुदागंज के एक गांव की ट्विंकल से तीन दिसंबर 2022 को हुई थी। पुलिस ने बताया, ट्विंकल का पीलीभीत के रहने वाले अरुण कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ट्विंकल की शादी बिना उसकी मर्जी के सूरज से हुई थी। इसीलिए प्रेमी अरुण और ट्विंकल ने भागने की प्लानिंग की थी.

सूरज ने बताया कि गुरुवार को वह और ट्विंकल हनुमत धाम घूमने आए थे। वहीँ अरुण भी अपनी कार से आया था। ट्विंकल ने अपने प्रेमी अरुण का परिचय चाचा के लड़के के रूप में कराया था। इसके बाद ट्विंकल ने नई बस्ती में मामा के बीमार होने की बात कहते हुए चलने की जिद की।

उसके बाद वह और ट्विंकल कार में बैठ गए। सूरज ने बताया जब कार विपरीत दिशा बंका घाट की ओर जाने लगी तो सूरज को शक हो गया। उसने विरोध जताया। आरोप है कि तभी पीछे बैठी पत्नी ने सूरज का मफलर गले में कसकर जान से मारने का प्रयास किया। गाड़ी चला रहे उसके प्रेमी अरुण ने भी प्रेमिका ट्विंकल का साथ दिया।

इस बीच अंटा चौराहे से अंजान चौकी रोड पर उसने (सूरज) ने शोर मचाया और गाड़ी के शीशे पर जोर-जोर से हाथ मारा जिस कारण पुलिस aa गयी और उसके साथ साथ तीनों को पकड़ लिया। युवक के मुंह पर चोटें आईं थी। पुलिस तीनों को सदर थाने लेकर आई। काफी देर तक यहां पूछताछ के बाद मामला चौक कोतवाली का होने पर वहां भेज दिया गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना