HomeसीतापुरSitapur: आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं...

Sitapur: आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने की आत्महत्या

सीतापुर: आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने 7 दिन के अंदर आत्महत्या कर ली। इसके पीछे अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है लेकिन कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दो छात्रायें कक्षा 12 की जबकि एक कक्षा 11 में पढ़ती थी।

बताया जाता है कि तीनों छात्राएं पढ़ने में काफी अच्छी थीं और क्लास में उपस्थिति भी लगभग 85 फीसदी थी। एक ने कीटनाशक खाकर, दूसरी नदी में कूदकर और तीसरी फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली छात्राओं के परिजन सकते में हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने चलती कार में पति का गला घोंट कर मारने का किया प्रयास

वहीं आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज प्रशासन भी चिंतित है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। वहीं कुछ लोग आत्महत्या को पिछले दिनों एक छात्र द्वारा शिक्षिका से अभद्रता के बाद हुए विवाद से भी जोड़कर देख जा रहे है। जानकारी के अनुसार इस कॉलेज में 3600 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें लगभग 1300 छात्राएं हैं।

आत्महत्या के मामले में अभी कोई शिकायत नही हुई

थाना प्रभारी राजकरन शर्मा का कहना है कि छात्र से विवाद में शिक्षिका ने तहरीर देने के बाद कार्रवाई से मना कर दिया था। आत्महत्या के किसी मामले की सूचना अभी नहीं मिली है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना