हरदोई। समाजसेवा के क्षेत्र में असाधारण भूमिका निभाने के लिए जिले की बेटी आलोकिता श्रीवास्तव के खाते में एक और बड़ा पुरस्कार जुड़ गया है। शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एकेडमी अवार्ड 2022 के मंच पर बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान ने उन्हें उत्तर प्रदेश कलाकार अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म बंधु और उत्तर प्रदेश कलाकार एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को लखनऊ के एक होटल में 29वां उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अवार्ड 2022 आयोजित किया गया था। इस मंच पर कला, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, फिल्म, मीडिया, व्यवसाय और समाजसेवा के क्षेत्र में असाधारण भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वालों को पुरस्कृत किया गया।
समाजसेवा क्षेत्र में असाधारण भूमिका के लिए मिला सम्मान
इसी कड़ी में समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट काम कर दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए हरदोई की आलोकिता श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश कलाकार अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आलोकिता को इससे पहले भी समाजसेवा के लिए कई मंचों पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हो चुका है।
- यह भी पढ़ें:
- समाधान दिवस: गरीब महिला की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम हुए नाराज
- जम्मू-कश्मीर के उरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 8 AK-74, 14 ग्रेनेड, 48 मैगजीन बरामद
- Hardoi News: 12 प्रधानाचार्यों के पदभार ग्रहण पर अग्रिम आदेश तक लगी रोक
- Hardoi News: 2 थाना प्रभारियों समेत 15 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, जाने पूरा मामला