HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में शुक्रवार रात आए तूफान ने मचाई भारी तबाही,...

Hardoi News: हरदोई में शुक्रवार रात आए तूफान ने मचाई भारी तबाही, पेड़ उखड़े, तीन शेड उड़े, 6 घायल

Hardoi News: हरदोई जनपद में शुक्रवार की देर रात आए तेज तूफान ने व्यापक नुकसान पहुंचाया। करीब 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और टीन शेड उड़कर गिर पड़े। इस आपदा में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र सांडी रोड और कोतवाली शहर क्षेत्र रहे। सांडी रोड पर एक कार सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कोतवाली क्षेत्र में एक मकान की छत से टीन उड़कर नीचे खड़े पांच लोगों पर गिर गई, जिससे वे घायल हो गए।

तूफान के चलते कई जगह बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। नगर निगम और विद्युत विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने एहतियातन लोगों से घरों में रहने की अपील की है। वहीं राजस्व विभाग की टीमें क्षति का जायजा ले रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से भी पेड़ गिरने और छप्पर उड़ने की खबरें सामने आई हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना