HomeहरदोईHardoi News: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार मामा-भांजा...

Hardoi News: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार मामा-भांजा की मौत

हरदोई: लोनार कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा की मौत हो गई। गांव सहिजना निवासी भोलू (19) खेती करता था। मंगलवार को वह सांडी के ग्राम कुंबरियापुर निवासी चचेरी बहन सोनी के यहां बाइक से तीज का सामान लेकर चाचा कमलेश (40) के साथ गया था।

जहां से देर रात भांजे शिवांश (7) को लेकर वह बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में हरदोई-सवाजयपुर मार्ग पर जगदीशपुर के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने भोलू को मृत घोषित कर दिया।

शिवांश की हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां पर उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि कमलेश जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। पुलिस ने बुधवार को भोलू के शव का पोस्टमार्टम कराया।

कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि वाहन का पता नहीं चल पाया था। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें