Hardoi News: पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में मोटरसाइकिल चोरी कर रहे एक चोर को गांव वालों ने रंगे हाथों दबोच लिया। गांव वालों ने पुलिस की मौजूदगी में चोर को रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। सोशल मीडिया पर रस्सी से बंधे चोर का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस कर्मी भी बैठा दिखाई पड़ रहा है।
हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के सेमर झाला गांव में शनिवार को महिपाल की मोटरसाइकिल चोरी करते हुए गांव वालों ने एक चोर को रंगे हाथों दबोच लिया। जदुनाथ उर्फ मटरु का चोरी किया हुआ बैग भी उसके पास से बरामद हुआ। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और चोर को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पाली थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने रस्सी से बंधे चोर को उनके के सामने भी पीटा।
पूछताछ में चोर ने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र पंचम निवासी ग्राम धनिकापुर म्योनि थाना सुरसा बताया हैं। पुलिसकर्मी चोर को हिरासत में लेकर पाली थाने गए हैं। पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: बिजली से मौत हुई तो जेई पर होगी FIR
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत